¡Sorpréndeme!

Breaking News: Maharashtra के पालघर में रामनवमी के मौके पर तनाव | ABP News

2025-04-07 3 Dailymotion

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रामनवमी के मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ गई। मौके पर हल्की झड़प और पत्थरबाजी की खबरें सामने आई हैं। हालात को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासन ने ऐहतियातन कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रामनवमी के अन्य कार्यक्रमों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।